Wednesday 24 January 2018

कहाँ जायेगी ...बेटी है आखिर कहाँ जायेगी?

एक बेटी घर से कहाँ जाएगी?

वो अम्मा की बातों पे लड़ना झगड़ना ,
वो अब्बा के सामने नखरे
उतारना,
भाई रूठ तन्हाई में रोना माँ से कहना ,
मैं एक दिन देखो चली जाउंगी,

एक बेटी घर से कहाँ जाएगी?
माँ के कामों में हाथ बटाना ,
भाई को वक्त पे खाना खिलाना,
पापा के के गुस्से को हसके भागाना,
ये खुशियाँ आंगन से कहाँ जाएंगी,
एक बेटी घर से कहाँ जाएगी?

No comments:

Post a Comment

तुम शायद सबकुछ भूल गये..........

*तुम शायद सबकुछ भूल गए जब बात हमारी होती थी.........२* वो चाँद कभी होले - होले आग़ोश में यूँ आ जाता था मैं उसका चेहरा पढ़ता था मैं उसका सर सहल...